कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल और श्रुति चौधरी सहित अपने 80 से 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को भी टिकट मिलने की संभावना है, हालांकि इस पर आखिरी फैसला अभी होना बाकी है.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने बिहार के 10 से 12 उम्मीदवारों पर फैसला किया है. राज्य में पार्टी लालू प्रसाद की राजद के साथ गठबंधन में है. पंजाब में उम्मीदवारों को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई, जबकि हरियाणा में 6-7 सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं. सोनीपत में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. सूत्रों ने कहा कि बिहार में सुपौल से रंजीता रंजन, औरंगाबाद से निखिल कुमार, समस्तीपुर से अशोक राम, मुजफ्फरपुर से अखिलेश सिंह, पटना साहिब से राज कुमार रंजन, पूर्णिया से अमरनाथ तिवारी और हाजीपुर से प्रतिभा देवी को टिकट दिया गया है.
सासाराम से मीरा कुमार और किशनगंज से असरारूल हक को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. नालंदा और वाल्मीकि नगर सीटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, प्रतीक पाटिल, मिलिंद देवड़ा तथा कांग्रेस महासचिव गुरूदास कामत एवं सचिव प्रिया दत्त को दोबारा टिकट दिए जाने की उम्मीद है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते मंगलवार को बैठक की. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई.
अभिनेत्री और सांसद जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा, श्रीप्रकाश जायसवाल, जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह को उनकी मौजूदा सीटों से ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट मिलेगा.
पार्टी ने पहले ही संकेत दे दिया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपने क्षेत्रों रायबरेली एवं अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में ऐलान नहीं होने की वजह से कांग्रेस में अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि उनके खिलाफ पार्टी की ओर से कौन लड़ेगा. पार्टी ने अभी सचिन पायलट, अरुण यादव और अशोक तंवर को चुनाव लड़ाने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है.