बिहार चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई है.
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस को कुल 40 सीटों के लिए उम्मीदवार चुनना है. कांग्रेस RJD-JDU व सपा के साथ मिलकर बने महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है.
समझौते के मुताबिक JDU, RJD, कांग्रेस व सपा क्रमश: 100, 98, 40 व 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शुरू में सपा को 3 सीटें दी गई थीं, पर बाद में RJD ने अपने हिस्से की 2 सीटें भी सपा को दे दीं.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है. चुनाव आयोग ने अभी वह तारीख नहीं बताई है, जब चुनाव के प्रोग्राम का ऐलान किया जाएगा.