बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने नया नारा दिया है और खुद को एकमात्र ऐसी पार्टी के रूप में पेश किया जो राज्य में विकास की बयार ला सकती है.
पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने नये नारे ‘‘हमारी लड़ाई है उनसे, जो सिर्फ बातें बनाते हैं, अब जरूरत है काम की, बिहार के ऊंचे नाम की’’ की परिकल्पना की है. अगले महीने से शुरू हो रहे छह चरणों में बिहार विधानसभा चुनावों में इस नारे का प्रयोग किया जाएगा. प्रचार पोस्टरों में सुस्पष्ट अक्षरों में हिंदी में लिखे नारे के पीछे हाथ का चिन्ह बना होगा.