पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है. शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार होती तो मोदी अब तक जेल में होते.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस डर गई है. कांग्रेस में बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने का दम नहीं है.'
मुर्शीदाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'कांग्रेस में दम नहीं है. यह डर से घिरी हुई पार्टी बन गई है. मैच फिक्सिंग करती है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं है. सच तो यह कि पूरी पार्टी मोदी प्रेम में डूबी है.'
बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकालने वाले मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली में कांग्रेस की जगह मेरी सरकार होती तो मोदी को कमर पर रस्सी से बांधकर जेल भेज देती.'
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने बीजेपी पर शुरू में दबाव बनाया होता तो आज की तारीख में वो इस तरह की बयानबाजी करने की हिम्मत नहीं करते.