scorecardresearch
 

वडोदरा से उम्मीदवार बदलकर कांग्रेस ने किया दलितों का अपमान, बोले नरेंद्र मोदी

मोदी ने गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से अपने सामने नरेंद्र रावत की जगह मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उस पर दलित नेता रावत का अपमान करने का आरोप लगाया. वडोदरा लोकसभा सीट से रावत की जगह मिस्त्री को उम्मीदवार बनाये जाने पर मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसा करके एक दलित का अपमान किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बुधवार को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तीन रैलियां की जिसमें मुख्य रूप से निशाने पर रहे अरविंद केजरीवाल. लेकिन दिल्ली की रैली में मोदी के निशाने पर केजरीवाल के साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी रहे. दिल्‍ली के सीलमपुर में आयोजित रैली में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि शहजादे को लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं है.'

Advertisement

मोदी ने गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से अपने सामने नरेंद्र रावत की जगह मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उस पर दलित नेता रावत का अपमान करने का आरोप लगाया. वडोदरा लोकसभा सीट से रावत की जगह मिस्त्री को उम्मीदवार बनाये जाने पर मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ऐसा करके एक दलित का अपमान किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि रावत को केवल इसलिए हटाया गया क्योंकि वह दलित हैं.

मोदी ने सवाल किया कि क्या दलित होना गुनाह है. मोदी के खिलाफ वडोदरा सीट से लड़ने के लिए राहुल गांधी की पसंदीदा व्यवस्था प्राइमरी के माध्यम से सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए नरेंद्र रावत ने मंगलवार को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. उन्होंने कहा था, ‘अपनी उम्मीदवारी वापस लेने से पहले मैंने कांग्रेस के राज्य प्रभारी गुरुदास कामत, केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा की.’

Advertisement

रावत ने कहा, ‘हालांकि मुझे प्राइमरी के माध्यम से चुना गया था जो राहुल गांधी की पसंदीदा परियोजना है, मैंने अपना नाम वापस ले लिया क्योंकि मोदी द्वारा वडोदरा को दूसरी लोकसभा सीट के तौर पर चुनने के बाद समीकरण बदल गए.’ कांग्रेस नेतृत्व ने राहुल गांधी के करीबी सहयोगी मधूसूदन मिस्त्री को वडोदरा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुसलमानों के लिए कांग्रेस ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया. कांग्रेस ने मुसलमानों के पीठ में छूरा घोंपा और धोखेबाजों के लिए दिल्ली में जगह नहीं है. धोखेबाजों को राजनीति से हटाने का समय आ गया है.' कांग्रेस के घोषणापत्र पर करारा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, इस घोषणापत्र में जनता का माखौल उड़ाया गया है. जो वादे पहले किए किए थे, उन्हीं को नहीं निभाया.'

केजरीवाल पर हमला बोलते हुए गुजरात के मुख्मंत्री ने कहा, 'जो लोग रात को कैमरा वालों को लेकर रैन बसेरा जाकर अधिकारियों को डांट लगाते थे, आज कहां हैं. उन्‍होंने कहा उन लोगों में मैच्‍योरिटी का पूरी तरह से अभाव नजर आ रहा है. गलती तो माफ हो जाती है, धोखे को पूरा देश माफ नहीं करेगा.' बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी पार्टी करार दिया.

Advertisement

मोदी ने कहा कि यमुना पार की हालत बेहद खराब है, यहां के लोगों को इससे बेहतर व्‍यवस्‍था मिलनी चाहिए. दिल्‍ली में माता-बहनें सुरक्षित नहीं हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली के लोगों से यहां की सभी 7 सीटें बीजेपी की झोली में डालने की अपील की. मोदी ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने निर्भया फंड के लिए 1000 करोड़ अलॉट किए लेकिन एक पैसा भी खर्च नहीं किया. महिलाएं अब भी सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस लोगों की आंखों में सिर्फ धूल ही नहीं झोंक रही बल्कि मिर्च झौंक रही है.

मोदी ने दिल्‍ली में कहा आपको तय करना है कि किसकी सरकार चाहिए. 10 साल में देश की इतनी तबाही कभी किसी अन्‍य सरकार में नहीं हुई. यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. उन्‍होंने कहा, यूपीए सरकार का अहंकार इतना ऊपर है कि उन्‍हें नीचे कुछ नजर नहीं आता.

Advertisement
Advertisement