उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी रैली में सोमवार को बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने एक ही परिवार के तीन लोगों को भारत रत्न दिया लेकिन अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. उन्हें एनडीए सरकार ने भारत रत्न दिया.
अंबेडकर की 123वीं जयंती पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के देवता के साथ जुल्म किया. बीजेपी की सरकार में दलितों को सम्मान मिलेगा. मोदी ने कहा, 'बाबा साहेब ना होते तो आज मैं कुछ नहीं होता. बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया.'
मोदी ने राहुल और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि शहजादे को इतिहास का ज्ञान नहीं है. मैडम ने पीएम मनमोहन सिंह के मुंह पर ताला लगा दिया है.
मुलायम और सपा सरकार पर निशाना
मोदी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नेताजी के हेलीकॉप्टर को एक सांड ने नहीं उतरने दिया. अगर ये लोग सांड नहीं भगा पा रहे हैं तो मेरे गुजरात के बब्बर शेर क्या संभालेंगे! गौरतलब है कि शनिवार को लखीमपुर खीरी जिले में ही मुलायम सिंह यादव के हेलीकॉप्टर के आगे एक सांड आ गया था. वहां मुलायम की जनसभा होनी थी. सांड को पकड़ने में पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गये थे.
राज्य की सपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी में 70 फीसदी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. इस इलाके में 75 फीसदी लोगों के पास बिजली के कनेक्शन नहीं है. 21वीं सदी में मेरा देश अंधेरे में जी रहा है. किसानों की स्थिति भी खराब है. यहां आए दिन नदियों में बाढ़ आती रहती है. अटल जी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था. अगर नदी जोड़ दी जाए तो सूखी नदियों में पानी आ जाएगा और किसानों को फायदा मिलेगा. लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था 'जय किसान जय जवान', लेकिन इन्होंने कभी किसान की जय नहीं की. इनका नारा है मर किसान- मर जवान.
मोदी ने कहा, 'सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में तबाही मचाई है. हर सप्ताह 13 दलितों की हत्या होती है. हर सप्ताह 21 दलित महिलाओं का रेप होता है. हर सप्ताह 5 दलित घरों को फूंक दिया जाता है. आजादी के इतने सालों बाद भी 70 फीसदी दलित महिलाएं अशिक्षित हैं.
मोदी ने यूपी की जनता से बीजेपी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की पूरी 80 की 80 सीटों से कमल खिलाएं. इस बार मजबूत सरकार के लिए वोट दीजिए.