चुनावी मौसम में राजनेताओं के बीच जुबानी जंग चरम पर है. उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने योग गुरु बाबा रामदेव को 'कामदेव' बता नए विवाद को जन्म दे दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुनामी को बर्बादी का पर्याय बता डाला.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब शिल्पी ने रामदेव और नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी तीर छोड़े. उन्होंने कहा, 'ये रामदेव हैं या कामदेव?' शिल्पी ने रामदेव को मोदी और आरएसएस के उन नेताओं की चिंता करने की सलाह दी जो योन शोषण के मामलों में जेल में बंद हैं. कांग्रेस प्रवक्ता की इस टिप्पणी को पार्टी के युवराज के प्रति रामदेव की आपत्तिजनक टिप्पणी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि रामदेव ने हाल में राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष दलितों के घर 'हनीमून' मनाने जाते हैं. रामदेव की इस टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ और तमाम सियासी पार्टियों ने उनके इस बयान की आलोचना की. योग गुरु के खिलाफ कुछ शहरों में मामले भी दर्ज हुए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने 16 मई (मतगणना) तक लखनऊ में उनकी किसी सभा पर पाबंदी लगा दी है और भविष्य में ऐसे विवादित बयानों से बचने की हिदायत दी है.
मोदी की लहर या सुनामी पर कमेंट करते हुए शिल्पी ने कहा, 'सुनामी हमेशा बर्बादी ही साथ लेकर आती है.