चुनाव में मिली बुरी हार के बाद कांग्रेस पर अब आरएसएस ने भी निशाना साधा है. संघ के पूर्व प्रवक्ता एमजी वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव में बीजेपी पर निशाना साधने की बजाय संघ को टार्गेट किया इसलिए वह हार गई.
एमजी वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव में संघ को टार्गेट किया इसलिए संघ स्वयंसेवक एकजुट हुए. जिस वजह से कांग्रेस की हार हुई. वैद्य ने कहा कि कांग्रेस का जनता से संपर्क टूटा इसीलिए भी वह हारे.
एमजी वैद्य ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे पुराने नेता बदलकर नए लोगों को कांग्रेस चलानी चाहिए तब जाकर पार्टी शक्तिशाली होगी.