महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सहयोगी शिवसेना से संबंध टूटने के बाद बीजेपी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधेगी और उससे अलग हुए सहयोगी दल को आलोचना का शिकार नहीं बनाया जाएगा.
बीजेपी के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी शरद पवार की एनसीपी से गठजोड़ के बारे में सोच रही है. एनसीपी ने भी पिछले हफ्ते अपनी सहयोगी कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था.
माथुर ने कहा, ‘ये मीडिया की मनगढ़ंत खबरें हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही एनसीपी की आलोचना कर चुके हैं.’ उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद की परिस्थिति पर पार्टी नेतृत्व निर्णय लेगा.