scorecardresearch
 

'मैडम सोनिया' को नरेंद्र मोदी ने सुनाया दो शिकारियों का किस्सा

सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान में गरीबों के लिए लाए गए कानूनों का दम भरा था, गुरुवार को इसी जमीन से जवाब देने आए बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी. सोनिया को संबोधित करते हुए मोदी ने दो शिकारियों वाला एक किस्सा सुनाया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान में गरीबों के लिए लाए गए कानूनों का दम भरा था, गुरुवार को इसी जमीन से जवाब देने आए बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी. राजस्थान के सीकर में सोनिया को संबोधित करते हुए मोदी ने दो शिकारियों वाला एक किस्सा सुनाया.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के दावे पर चुटकी लेते हुए मोदी ने यह कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, 'दो शिकारियों को एक बार शेर सामने नजर आया. उसक वक्त उनकी बंदूकें कार में रखी हुई थीं. तो उन्होंने जेब में रखा बंदूक का लाइसेंस दिखा दिया.' मोदी ने कहा कि इसी तरह गरीबों के लिए कानून बना देना ही काफी नहीं है, उन्हें लागू किए जाने की भी जरूरत होती है.

उन्होंने सोनिया के दावे पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों के पक्ष में सिर्फ कानून बनाए लेकिन उन्हें लागू नहीं किया.

केन्द्र सरकार पर गरीबों के लिए बने कानूनों का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबों, बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं की चिंता नहीं है. मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबों के लिए कानून बनाने के नाम पर उनके साथ मजाक किया है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने संविधान भूखे, अनपढ़ ,बीमार रखने के लिए नहीं बनाया, बल्कि लोगों की खुशहाली के लिए बनाया था लेकिन केन्द्र सरकार ने कानून को मजाक बना दिया है. कांग्रेस देशवासियों की आखों में धूल न झोंके, आने वाले दिनों में जनता उसे जवाब देगी.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केन्द्र सरकार द्वारा राशि आवंटन के मुद्दे पर कहा कि यह राशि जनता की है, न कि किसी पार्टी की.

मोदी ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मंहगाई खत्म करने का वादा किया था. लेकिन मंहगाई कम करना तो दूर, उल्टा महंगाई बढ़ा दी. वह किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने में विफल रही.

मोदी ने सीकर की भूमि को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि यह धरती राजनीतिक बदलाव के लिए जानी जाती है और आने वाले दिनों में राजस्थान और फिर हिन्दुस्तान में बदलाव तय है.

Advertisement
Advertisement