scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण को टिकट

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 52 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी है. उन्हें कराड दक्षिण से टिकट दिया गया है.

Advertisement
X
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग

Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 52 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी है. उन्हें कराड दक्षिण से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को उतारा गया है.

इससे पहले कांग्रेस ने 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने लातूर शहर से विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को टिकट दिया. राज्य में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. बाकी सीटों को अन्य सहयोगी दलों को दिया जा सकता है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर 125 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. फडणवीस का दबदबा लिस्ट में देखने लायक है. उनके पीए अभिमन्यू पवार को लातूर की औसा सीट से बीजेपी का टिकट मिला है.

Advertisement

बीजेपी की लिस्ट आने के बाद शिवसेना ने 124 प्रत्याशियों को लिस्ट जारी कर दी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट दिया है.

Advertisement
Advertisement