गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की विपक्षी कांग्रेस चुनावी हताशा में झूठ और नकारात्मकता का सहारा ले रही है.
मोदी ने कहा, ‘वे श्रीलंकाई बच्चे की तस्वीर वाला विज्ञापन दिखा रहे हैं. वे झूठ बोलने में इतने निचले स्तर पर उतर चुके हैं कि यह सोचने की भी जहमत नहीं उठाते कि वे गुजरात को बदनाम कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को मणिनगर से पर्चा दाखिल करेंगे.