scorecardresearch
 

प्रियंका बनारस से और रॉबर्ट वाड्रा वड़ोदरा से लड़ें चुनाव: बीजेपी

क्या प्रियंका गांधी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रही थी? इन अटकलों पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेसी कहीं से लड़ें चुनाव हमें क्या?

Advertisement
X
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी

क्या प्रियंका गांधी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रही थी? इन अटकलों पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेसी कहीं से लड़ें चुनाव हमें क्या?

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'प्रियंका गांधी को बनारस से चुनाव लड़ना चाहिए था. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को वड़ोदरा से लड़ें, और जो भी उनका कुनबा है जो चुनाव के मैदान से भाग गया, उन्हें भी कहीं न कहीं से चुनाव लड़ना चाहिए था.'

वहीं पूर्व सांसद शाहिद सिद्दकी ने प्रियंका को आगे न करने के लिए कांग्रेसियों को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका ने पहले कमान संभाली होती तो राहुल गांधी नहीं चल नहीं पाते. कांग्रेस ने जानबूझकर प्रियंका को पीछे रखा.

आज सुबह मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई कि प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ना चाहती थीं. वह नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की इच्छुक थीं पर कांग्रेस हाईकमान इस फैसले से पीछे हट गई.इन अटकलों पर प्रियंका गांधी ने सफाई जारी करके कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर न उन्होंने अभी चाहा है और न ही उन्हें किसी ने रोका है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मेरा फोकस अमेठी और रायबरेली पर रहा है और मैं अब भी इस पर कायम हूं. मेरे परिवार में किसी ने मुझे चुनाव लड़ने से नहीं रोका. अगर मैं चुनाव लड़ना चाहूंगी तो मेरे भाई, मां और पति पूरा समर्थन करेंगे. सच यह है कि राहुल चाहता भी हैं कि मैं चुनाव लड़ूं. पर यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. मैं तय करूंगी कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं.'

Advertisement
Advertisement