scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की 'पत्नी' से ज्यादा राहुल गांधी की शादी की फिक्र करें कांग्रेसीः शिवसेना

नरेंद्र मोदी की 'पत्नी' को लेकर कांग्रेस के तीखे हमलों के जवाब में शिवसेना ने पलटवार किया है. शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेसियों को मोदी की पत्नी से ज्यादा फिक्र राहुल गांधी की शादी की होनी चाहिए.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

नरेंद्र मोदी की 'पत्नी' को लेकर कांग्रेस के तीखे हमलों के जवाब में शिवसेना ने पलटवार किया है. शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेसियों को मोदी की पत्नी से ज्यादा फिक्र राहुल गांधी की शादी की होनी चाहिए. पार्टी मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि मोदी की शादी कोई मुद्दा नहीं है. इससे न ही गरीबों के घर का चूल्हा जलने वाला है न ही घोटालों के जरिए लूटा गया पैसा वापस आने वाला है.

Advertisement

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए 'सामना' में लिखा गया है, 'कांग्रेस के राजनैतिक गुंडों और नेताओं ने अब तक असंख्य महिलाओं को फंसाया है. कई अबलाओं की जिंदगी चौपट की है. शादी का प्रलोभन और पद का लालच देकर कई महिलाओं को ठगा है. कांग्रेस पार्टी का मतलब भ्रष्टाचार और व्याभिचार का गटर और वहीं कांग्रेस वाले मोदी के विवाह को लेकर उनकी पत्नी जशोदाबेन पर हुए तथाकथित अन्याय के खिलाफ बांह उठाकर खड़े हैं.'

इस लेख में आगे लिखा गया है, 'मोदी की निजी जिंदगी में नाक घुसेड़ना मतलब स्वयं को रखें ढंककर, दूसरों को देखें झुककर. ऐसा ही सब मामला है. कांग्रेस वालों को मोदी की शादी राष्ट्रीय प्रचार का मुद्दा लगता है तो यह उनका दिवालियापन है. मोदी की शादी पर बवाल मचाने से देश में महंगाई और भ्रष्टाचार कम होने वाला है क्या? कोयला घोटाले में पैसा खाकर जिन्होंने डकार भी नहीं ली वे सारे लोग लूट का माल देश की तिजोरी में जमा करनेवाले हैं क्या? असम में घुसे बांग्लादेशी वापस लौटनेवाले हैं क्या? मोदी की शादी से आम आदमी के दैनिक जीवन का तिल भर भी संबंध है क्या? यह सवाल जनता की कमाई से संबंधित है क्या? राजनीति के मूल मुद्दे को बगल में करने के लिए ही इस तरह के मुद्दे चर्चा के लिए उठाए जा रहे हैं. मोदी ने पत्नी जशोदाबेन की जानकारी अब तक छुपा कर रखी, लेकिन क्या इससे गुजरात का विकास थम गया? अब जानकारी दी है न, फिर उसे स्वीकार करो.'

Advertisement

राहुल गांधी की शादी की फिक्र करने की नसीहत देते हुए इस संपादकीय में लिखा गया है, 'जिन्हें ऐसा लगता है कि मोदी कानून की कैंची में अटकेंगे तो वे मूर्खों के नंदनवन में विचरण कर रहे हैं. पहले राहुल बाबा को सेहरा बांधो, फिर मोदी की शादी की चर्चा करो!'

Advertisement
Advertisement