एक सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में कांग्रेस का सफाया होता दिख रहा है जबकि आंध्रप्रदेश में इसके सीटों में काफी कमी आएगी वहीं कर्नाटक और केरल में वह प्रमुख दल के रूप में उभरेगी.
सर्वे में कहा गया है कि तमिलनाडु में एनडीए को 6 से 10 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्नाद्रमुक 15 से 21 सीटें हासिल कर सकती है वहीं द्रमुक को 10 से 16 सीटें मिलने की संभावना है.
सीएनएन आईबीएन व द वीक के जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक तमिलनाडु में कांग्रेस का खाता भी खुलने का अनुमान नहीं है. सर्वेक्षण में कर्नाटक में कांग्रेस को 12 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं.
इसने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन केरल में भी बढ़त बनाती दिख रही है जहां उसे 11 से 18 सीट मिल सकती है जबकि वाम मोर्चा को 4 से 8 सीट मिलने की संभावना है.
सर्वे में बताया गया है कि आंध्रप्रदेश में कांग्रेस की संभावना बेहद खराब है जहां वह 42 सीटों में से 4 से 8 सीटें ही हासिल कर पाएगी.
टीडीपी ने जगनमोहन रेड्डी नीत वाईएसआर कांग्रेस को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है और पार्टी को13 से 19 सीट हासिल हो सकती है. जनमत सर्वेक्षण में वाईएसआर कांग्रेस को 9 से 15 सीट दी गई है जबकि टीआरएस को 4 से 8 सीट दी गई है जिसका प्रभाव तेलंगाना तक सीमित रह सकता है.