scorecardresearch
 

देश बेचने वाला PM बनेगा या चाय बेचने वाला, जनता तय करेगी: मोदी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए तूफानी प्रचार करने में जुटे नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि आज कल कांग्रेस के पास सिर्फ दो काम है मोदी को खोजो या सोना खोजो.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए तूफानी प्रचार करने में जुटे नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि आज कल कांग्रेस के पास सिर्फ दो काम है मोदी को खोजो या सोना खोजो.

Advertisement

मोदी ने कहा, 'कांग्रेसवालों के पास आज कल दो काम है. नरेंद्र मोदी को खोजो. वो क्या बोल रहा है, उसे सुनो. जो ध्यान देश की भलाई में लगाना चाहिए था वो मुझपर लगा रहे हैं. इसके अलावा एक और काम है सोना खोजो.'

सपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'क्या गरीब के घर में पैदा होना गुनाह है? चाय बेचकर जिंदगी चलाना गुनाह है? इस देश का पीएम चाय बेचने वाला बनेगा या नहीं ये तो जनता तय करेगी पर देश को बेचने वाला पीएम नहीं बनना चाहिए.'

आपको बता दें कि यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा था कि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.

शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निजी टिप्पणी की. गुरुवार को जहां मोदी ने सोनिया की सेहत को लेकर बयान दिया था वहीं शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस देश की व्यवस्था बिगाड़ने के पीछे शहजादे के पिता और नाना का हाथ है.

Advertisement

मोदी ने कहा, 'शहजादे बार-बार खराब व्यवस्था की बात करते हैं. इस देश की व्यवस्था को अपने फायदे के लिए किसने बिगाड़ी? शहजादे (राहुल गांधी) के पिता (राजीव गांधी) और नाना (जवाहर लाल नेहरू) ने ये काम किया.'

Advertisement
Advertisement