scorecardresearch
 

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, यू टर्न बुकलेट की पेश

दिल्ली में सत्ता की दौड़ शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल पर विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के खिलाफ यू टर्न बुकलेट जारी की.

Advertisement
X
केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा
केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा

दिल्ली में सत्ता की दौड़ शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल पर विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के खिलाफ यू टर्न बुकलेट जारी की. कांग्रेस नेताओं ने इस लिस्ट में केजरीवाल के ऐसे फैसलों को शामिल करने की बात कही, जिसको लेकर केजरीवाल पर अपने किए वादों से मुकरने का आरोप कांग्रेस नेताओं ने लगाया.

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दोनों पार्टी से रुपये लेकर आम आदमी पार्टी को वोट दें, इस तरह के बयान गैर जिम्मेदाराना हैं, हमने केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग के लीगल डिपार्टमेंट में शिकायत की है. केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए माकन ने कहा कि ऐसे बयान असंवैधानिक हैं. इस बयान को गंभीर अपराध के तौर पर देखा जाना चाहिए.

कांग्रेस ने जो यू टर्न बुकलेट जारी की है, उस बुकलेट के कवर पर मफलर से यू बना हुआ है. हालांकि 'आप' ने सोमवार सुबह अरविंद के बीजेपी-कांग्रेस से पैसे लेकर 'आप' को वोट देने के बयान पर सफाई दी है. 'आप'  ने कहा कि अरविंद का उस बयान से मतलब ये था कि शराब और रुपये देकर लोगों के वोट खरीदना सही नहीं है और स्वस्थ चुनाव के लिए इसे रोका जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement