विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में पांचवें और छठे चरण की वोटिंग 30 अप्रैल और 5 मई को होनी है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में न तो विकास हुआ न ही शिक्षा है. केवल टीएमसी का सिंडीकेट राज है.
Na vikas na pragati na shiksha, sirf TMC ka syndicate raj hai yahan-Rahul Gandhi pic.twitter.com/3bN8p9ADbt
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
इतना ही नहीं अगस्टा वेस्टलैंड मामले में चारों तरफ से हमले झेल रही कांग्रेस पार्टी के लिए बचाव की नीति अपनाते हुए राहुल गांधी ने गुजरात में पेट्रोलियम घोटाले का जिक्र कर दिया.
Gujarat mein petroleum ka ek bohot bada scam saamne aaya hai-Rahul Gandhi pic.twitter.com/DhnIvyF2F1
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रैलियां, जनसभाएं और दौरे करके स्थानीय लोगों तक पहुंचने की काफी कोशिश भी की है. अब ये कोशिश क्या रंग लाएगी 19 मई को सामने आएगा.