scorecardresearch
 

शीला दीक्षि‍त बोलीं, 'जरूरत पड़ी तो AAP को देंगे समर्थन', AAP ने ठुकराया प्रस्ताव

आगामी दिल्ली चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने को तैयार है. यह कहकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने गुरुवार को चौंका दिया. हालांकि आम आदमी पार्टी ने फौरन ही इस संभावित पेशकश को ठुकरा दिया.

Advertisement
X

आगामी दिल्ली चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने को तैयार है. यह कहकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने गुरुवार को चौंका दिया. हालांकि आम आदमी पार्टी ने फौरन ही इस संभावित पेशकश को ठुकरा दिया.

Advertisement

शीला दीक्षित ने कहा, 'तर्क तो यही कहता है कि हम स्थिर सरकार ही चाहेंगे. इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए हम AAP को तरजीह देंगे.' हालांकि जब उनसे AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

एक भी सीट नहीं जीतेगी कांग्रेस: AAP
हालांकि आम आदमी पार्टी ने शीला दीक्षित की इस सांकेतिक पेशकश को सिरे से नामंजूर कर दिया. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस 70 में से एक भी सीट नहीं जीतने वाली. हमें अपने दम पर सत्ता में आने का विश्वास है.' एक टीवी चैनल से बातचीत में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या कांग्रेस चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है, जो हमें समर्थन पेश कर रही है? उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस को हरगिज वोट न करें क्योंकि यह वोट खराब करने के बराबर है.

 

Advertisement

हालांकि शीला दीक्षित का बयान कांग्रेस का औपचारिक बयान नहीं माना जा सकता. क्योंकि वह इन दिनों राजनीतिक रूप से हाशिये पर हैं. न ही वह पार्टी का चेहरा हैं और न ही चुनावों की रणनीति और अन्य प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

हालांकि बीजेपी एक बार फिर इसे AAP और कांग्रेस की दोस्ती की तरह पेश कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हाथ है तो AAP इसके दस्ताने हैं. वे हाथ जिनमें झाड़ू हैं, वे सब जानते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. 2013 चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सरकार बनाई थी, लेकिन 49 दिन के बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल कानून पास न करवा पाने के चलते इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement