कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में मजबूत प्रत्याशी उतारेगी.
मोदी के दो स्थानों से चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर तंज कसते हुए चिदंबरम ने कहा कि हो सकता है कि उनके पास उम्मीदवारों की कमी हो.
उन्होंने कहा कि ‘तमिलनाडु में मोदी को कोई नहीं जानता. मोदी से कोई नहीं डरता. चिदंबरम ने अरुण जेटली के उस बयान को लेकर उन पर पलटवार किया कि कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अरुण जेटली 62 साल की उम्र में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. मैं 30 वर्षों से लड़ रहा हूं.