scorecardresearch
 

शीला दीक्षि‍त ने जताया भरोसा- दो अंकों तक जरूर पहुंचेगी कांग्रेस

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हालत पतली होने जा रही है, यह बात ओपिनियन पोल से जाहिर हो जा रही है. लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता अभी भी उम्मीदों का थामन थामे हुए हैं. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्ष‍ित ने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस दहाई के आंकड़े को छूने में जरूर कामयाब होगी.

Advertisement
X
शीला दीक्ष‍ित (फाइल फोटो)
शीला दीक्ष‍ित (फाइल फोटो)

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हालत पतली होने जा रही है, यह बात कई ओपिनियन पोल से जाहिर हो जा रही है. लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता अभी भी उम्मीदों का दामन थामे हुए हैं. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्ष‍ित ने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस दहाई के आंकड़े को छूने में जरूर कामयाब होगी. अबकी बार, दिलचस्प चुनाव: दिल्ली में कांटे की टक्कर के आसार

Advertisement

शीला दीक्ष‍ित के ताजा बयान से इतना तो साफ है कि पार्टी अपनी हालत ठीक तरीके से समझ तो रही है, पर वह कार्यकर्ताओं का मनोबल नीचे गिरने नहीं देना चाहती है.

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के ज्यादातर ओपिनियन पोल में कांग्रेस की सीटें इकाई अंक तक ही सिमटती दिखाई गई हैं. चुनावी दंगल के लिए अजय माकन को अभियान की कमान थमाई गई. पार्टी दिल्ली के वोटरों को कितना लुभा पाती है, यह तो 10 फरवरी को ही पता चलेगा, जब वोटों की गिनती के बाद जनादेश सामने आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement