कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीटें मिलने की भविष्यवाणी करने वाले चुनाव सर्वेक्षणों को ‘मजाक’ बताकर खारिज करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ‘गूगल हैंगआउट’ के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने मोदी सहित वरिष्ठ नेताओं की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी के अंदर मचे घमासान की खबरों को लेकर भी मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधा.
कार्यकर्ताओं के साथ किसी कांग्रेस नेता के अपनी तरह के इस पहले संवाद में राहुल ने कहा, ‘सौ सीटों की बात मजाक है और आपको इसे समझना होगा. विपक्ष का सारा प्रचार आपको हतोत्सहित करने का है. अगर आप हतोत्साहित नहीं होंगे तो हम उन्हें पटखनी देंगे.'
इस सवाल पर कि अगर कांग्रेस को सौ सीटें मिलीं तो चुनाव के बाद कांग्रेस क्या करेगी, उन्होंने कहा, ‘अगर आपके दिमाग में कोई शंका नहीं है तो हमें दो सौ से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पूरा खेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निरूत्साहित करने, उनके मन में शक पैदा करने का है.’