जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने अनंतनाग पहुंचीं तो केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपने दिखाना आसान है पर जमीनीं सच्चाइयों को ध्यान में रखकर विकास करना बेहद मुश्किल होता है. मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे पर आज 6 महीने बाद उनके पास काम के नाम पर कुछ भी नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में हाल ही आई बाढ़ के बाद शुरू किए गए राहत कार्य पर भी सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'जब गुलाम नबी आजाद सूबे के मुख्यमंत्री थे तो राज्य के कुछ इलाकों में भूकंप आए थे. कांग्रेस ने तेजी से राहत कार्य को अंजाम दिया, लेकिन बाढ़ के बाद क्या किया गया?'
उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा, 'आखिर राहत और बचाव कार्य इतना धीमा क्यों है?'
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी भेदभाव के राज्य का विकास किया. उन्होंने कहा, 'सपने दिखाना आसान होता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के और जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखकर हर आदमी के विकास के लिए काम किया.'
उन्होंने कहा, 'जहां तक भ्रष्टाचार से लड़ने की बात है तो कांग्रेस ने आरटीआई के रूप में एक मजबूत हथियार दिया.' आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 14 और 20 दिसंबर को चौथे और पांचवें चरण के चुनाव होने हैं.