केरल के अलपुझा में कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील कुमार की सोमवार रात हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप CPM की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया (DYFI) के कार्यकर्ताओं पर लगा है.
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने सुनील को फोन करके घर से बाहर बुलाया था और फिर उन पर हमला कर दिया. हत्या के इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक पूर्व पंचायत सदस्य भी है.
Congress worker Sunil Kumar hacked to death by alleged DYFI activists in Alappuzha(Kerala) pic.twitter.com/bckk1TcP44
— ANI (@ANI_news) March 15, 2016
सुनील पहले खुद भी DYFI के कार्यकर्ता थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कहा जा रहा है कि स्थानीय CPM नेता इस फैसले से नाराज चल रहे थे.