जैसे-जैसे चुनाव चरम की ओर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी दलों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी की नीतियों को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में जुट गए हैं. इलाहाबाद में एक बार फिर कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग की है.
कांग्रेसियों ने इलाहाबाद के सिविल लाइंस में एक बार फिर ऐसे पोस्टर को लगाए हैं, जिससे इलाहाबाद की राजनीति फिर गरमा सकती है. कांग्रेसियों ने पोस्टर में प्रियंका के लिए लिखा है, 'एक नारी सब पर भारी'.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर के जरिए सोनिया गांधी से मांग की है कि प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाया जाए. पोस्टर पर लिखा है, 'कांग्रेसियों को है मइया से ललक, प्रियंका में दिखती है इंदिरा की झलक, मइया जल्द लगा दो प्रियंका के माथे पर कांग्रेसी तिलक'.
कांग्रेसी ऐसे पोस्टर के जरिए सोनिया से प्रियंका के सक्रिय रूप से राजनीति में आने की मांग कर रहे हैं.