scorecardresearch
 

दिल्ली: लवली के चुनाव नहीं लड़ने पर कार्यकर्ताओं का हंगामा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता गांधी नगर में लवली के घर के बाहर पहुंचे और हंगामा करने लगे. वो सभी लवली के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से नाराज थे.

Advertisement
X

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता गांधी नगर में लवली के घर के बाहर पहुंचे और हंगामा करने लगे. वो सभी लवली के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से नाराज थे.

Advertisement

हालांकि अरविंदर लवली चुनाव लड़ना चाहते थे. गांधी नगर से उनकी उम्मीदवारी भी पक्की लग रही थी. लेकिन पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बनाई रणनीति के तहत उनका टिकट कट गया. राहुल गांधी चाहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ने के बजाय संगठन के लिए काम करें. दरअसल, सात महीने से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष को छोड़कर कोई भी पदाधिकारी नहीं है. पार्टी के अनुसार अगर अध्यक्ष भी चुनाव में व्यस्त होगा तो पार्टी का कामकाज बाधित होगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में लवली का नाम था, लेकिन सोनिया गांधी के आदेश के बाद उन्होने अपना नाम वापस ले लिया.

Advertisement
Advertisement