scorecardresearch
 

Election: कोरोना का ग्राफ गिरा तो चुनाव आयोग ने खुले मैदान में रैली की दी इजाजत

राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. 20 व्यक्तियों की सीमा के साथ घर-घर अभियान हो सकता है.

Advertisement
X
Election rally
Election rally
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटने लगे कोरोना वायरस के मामले
  • रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी

पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों को लेकर कोरोना के चलते प्रचार प्रसार पर कई प्रतिबंध लगे हुए थे. लेकिन अब कोविड संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है. अब खुली जगहों मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी.  

Advertisement

आम चुनाव के दौरान पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नियमों में दी गई छूट और राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. 20 व्यक्तियों की सीमा के साथ घर-घर अभियान हो सकता है.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में अब दैनिक मामले घटने लगे हैं. आज की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए. शनिवार को कोरोना के सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में केरल टॉप पर है.

Advertisement

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 12 हजार 009 नए मामले, महाराष्ट्र में 11 हजार 394 मामले, तमिलनाडु में 7 हजार 524 मामले और राजस्थान में 5 हजार 602 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब 12 लाख 25 हजार 011 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1 लाख 06 हजार 637 की गिरावट आई है.


 

Advertisement
Advertisement