प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2जी और 3जी के घोटाले वाले तमिलनाडु में भी हैं और उन्होंने तमिलनाडु को भी लूटने का काम किया है.
पीएम का कांग्रेस-डीएमके पर हमला
तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के वेदारणयम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने केवल देश को लूटने का काम किया है और उनमें से कई तमिलनाडु के हैं. पीएम की मानें तो जब से एनडीए की सरकार आई तब से भ्रष्टाचार पर लगाम है और सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है जिसका परिणाम दिख भी रहा है.
PM Narendra Modi at an election rally in Vedaranyam (Tamil Nadu) pic.twitter.com/WchK06YdR1
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
तमिलनाडु में भ्रष्टाचार चरम पर
बीजेपी शासित राज्यों की तारीफ कहते हुए पीएम ने कहा कि उन राज्यों में 24 घंटे बिजली मिल रही है, पीने की पानी की सुविधा है. शिक्षा के समुचित व्यवस्था है. लेकिन तमिलनाडु में ये चीजों लोगों की आसानी से नहीं मिल पा रही है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं का फायदा तमिलनाडु की जनता तक नहीं पहुंच पा रही है. भ्रष्टाचार की वजह से पैसे रास्ते में ही लूट लिए जाते हैं.
India is going to celebrate 70 years of its independence but I'm the first PM to be visiting this year: PM Modi pic.twitter.com/FfzwzyaIq4
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
विकास बीजेपी का चुनावी एजेंडा
बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए पीएम ने कहा कि उनकी सरकार केवल विकास के आधार पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां में 3 से 4 इंटरव्यू लिए जाते थे, जिसे उन्होंने बंद करवा दिए. योग्यता की परख केवल एक इंटरव्यू निकालना संभव नहीं है. साथ ही पीएम ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम किया है.