scorecardresearch
 

माकपा की तीसरी सूची जारी, कोयंबटूर से नटराजन लड़ेंगे चुनाव

माकपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी कर दी है. इसमें नौ उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं, जहां अन्नाद्रमुक ने हाल ही में वाम दलों के साथ संबंध तोड़ दिए हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

माकपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी कर दी है. इसमें नौ उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं, जहां अन्नाद्रमुक ने हाल ही में वाम दलों के साथ संबंध तोड़ दिए हैं.

Advertisement

सूची में तीन नाम राजस्थान से और एक-एक नाम छत्तीसगढ एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह से हैं. इस प्रकार अब तक जारी सूचियों में कुल 88 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है.

माकपा के वर्तमान लोकसभा सदस्य पीआर नटराजन कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की महिला इकाई एडवा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय समिति की सदस्य यू वासुकी उत्तर चेन्‍नई से मैदान में होंगी.

एवी बेल्लारमीन को कन्याकुमारी से, बी विक्रमन को मदुरै, जी आनंदन को विल्लीपुरम (अनुसूचित जाति), के सैमुएलराज को विरूधुनगर, एन पांडी को डिंडीगुल, एस श्रीधर को त्रिची और एडवा की एक अन्य नेता एस थामीझसेल्वी को तंजवुर से मैदान में उतारा गया है.

राजस्थान में केंद्रीय समिति के सदस्य अमारा राम सीकर से, इंद्र सिंह पुनिया चुरू से और पाला राम गंगानगर से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ की सरगुजा (अनुसूचित जाति) सीट से सुरिन्दर लाल सिंह और अंडमान निकोबार द्वीप से केजी दास को टिकट दिया गया है.

Advertisement

पश्‍िचम बंगाल से 32, केरल से 15 और त्रिपुरा से दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement