मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तेलंगाना के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी.
माकपा ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और उसने तीन लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
समीना अफरोज खम्माम लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार हैं, जबकि एन. नरसिम्हा रेड्डी नलगोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. माकपा ने सी. सीतारामुलू को भोंगीर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा माकपा ने पांच विधानसभा सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें जे. रंगारेड्डी नलगोंडा जिले की मिरयालगुडा सीट से दोबारा जीत के लिए मैदान में होंगे.
वह 2009 के विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश में जीत दर्ज कराने वाले माकपा के एक मात्र विधायक थे.