दिल्ली के चुनावी महासमर में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है. बुधवार को पार्टी महासिचव प्रकाश करात ने इस बाबत घोषणा की.
प्रकाश करात ने कहा कि सीपीएम दिल्ली में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. करात ने कहा, 'हम दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे. हमारी पार्टी 15 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि बाकी सीटों पर हम लोगों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेंगे.'