असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 42 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 32 उम्मीदवारों पर हत्या, अपहरण और महिला हिंसा जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं. दूसरे चरण में कुल 523 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर हैं.
दो थिंक टैंक, ‘असम इलेक्शन वाच’ और ‘एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ के विश्लेषकों के मुताबिक इस सूची में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट शीर्ष पर है. इस पार्टी के 47 में से 10 उम्मीदवार (21 प्रतिशत) ने नामांकन में अपने आपराधिक मामलों की पुष्टि की है, जबकि सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है. बीजेपी के कुल 35 उम्मीदवारों में से पांच उम्मीदवार (14 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
कांग्रेस के कुल 57 उम्मीदवारों में से पांच (नौ प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि की पुष्टि की है, जबकि सीपीआई और सीपीआई (एम) ने आपराधिक पृष्ठिभूमि वाले एक एक उम्मीदवार को विधानसभा टिकट दिया है.
असम विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 61 विधानसभा सीटों के लिए कुल 525 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है. असम की 65 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ है . असम इलेक्शन वॉच और एडीआर ने बताया कि उन्होंने 525 में से 523 उम्मीदवारों की ओर से शपथ-पत्र के साथ भरे गए नामांकन के विश्लेषण के आधार पर यह आंकड़े जुटाए हैं.