दिल्ली के साथ ही देश भर में लोकसभा चुनावों के दौरान इस बार बड़ी गड़बड़ी की तैयारी चल रही है. तैयारी है सीधे चुनाव आयोग के कामकाज को रोकने की और वो भी एक ऐसे हमले के जरिए जिसमें हमलावर दिखाई भी नहीं देता. हमलावर भी देश के नहीं बल्कि बाहर के हैं, मसलन खाड़ी देशों और उत्तर कोरिया सरीके देशों के.
दिल्ली में वोट पड़ेंगे, तो एक ऐसा साया पूरी प्रक्रिया का पीछा कर रहा होगा, जिसे कोई देख नहीं सकता. जी हां, खतरा है साइबर अटैक का. कई देशों के जाने-माने हैकर इस बार दिल्ली समेत बाकी राज्यों की चुनावी वेबसाइट में गड़बड़ी फैलाने को बेताब हैं. चुनाव आयोग को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा खतरा खाड़ी देशों में बैठे हैकर्स से है, उत्तरी कोरिया सरीखे देशों में भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है. हालांकि चुनाव आयोग इन सभी खतरों से खुद को लड़ने के लिए तैयार बता रहा है.
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने कहा, ‘हमने हर किस्म के हमलों के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.’
दरअसल चुनाव आयोग की नींद इसलिए भी उड़ी हुई है क्योंकि पिछले साल 4 दिसंबर को जब दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग चल रही थी, तभी दिल्ली चुनाव कार्यालय के सर्च इंजन को किसी ने हैक कर लिया. तब वोटिंग के वक्त काम ठप्प पड़ गया था. इस पूरे मामले में जांच की जिम्मेदारी इन मामलों पर देश की सबसे बड़ी एजेंसी NTRO को सौंपी गई. सूत्रों की मानें तो ये सारी कारस्तानी चीन में बैठे हुए हैकर्स की हो सकती है. मगर इस बार तो कई देशों में गड़बड़ी फैलाने वाले तैयारी में लगे हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने खास उपकरणों के साथ ही, फायर वॉल भी वेबसाइट में लगवाए हैं. लेकिन जानकार बताते हैं कि ये सब काफी नहीं है.
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया, ‘इस समय हैकर्स काफी सक्रिय है और उनसे निपटने के कानून काफी ढ़ीले हैं.’
चुनाव आयोग ने सिर्फ तकनीकी तैयारी नहीं की है, बल्कि वेबसाइट का बैक अप वेबसाइट भी तैयार किया है. मसलन दिल्ली की वेबसाइट को किसी और राज्य में भी बैक अप के तौर पर रखा जाएगा, ताकि गड़बड़ी के दौरान भी काम चलता रहे.