बिहार के गया में विधानसभा चुनाव के ठीक 1 दिन पहले जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र गया-इमामगंज मुख्य मार्ग के चौंगाई के पास एक पुलिया के नीचे से सिलिंडर बम बरामद किया. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया.
दूसरे चरण में बिहार में छह नक्सल प्रभावित जिलों के 32 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 456 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ये जिले हैं कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया. सुरक्षा कारणों को देखते हुए 23 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान एक और दो घंटा पहले खत्म होगा.
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 32 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा. 11 निर्वाचन क्षेत्रों में दिन में तीन बजे तक और 12 में चार बजे तक और बाकी नौ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
इस चरण में कुल 86,13,870 मतदाता हैं और मैदान में 456 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 32 महिलाएं हैं. कुल 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.