बिहार चुनाव में फायदे के लिए किया जा रहा है दादरी घटना का इस्तेमाल: राउत
गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी में एक व्यक्ति की हत्या की घटना पर उठे तूफान के बीच शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि घटना का इस्तेमाल बिहार चुनाव के लिए ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है.
X
- मुंबई,
- 11 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 11 अक्टूबर 2015, 3:09 PM IST)
गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी में एक व्यक्ति की हत्या की घटना पर उठे तूफान के बीच शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि घटना का इस्तेमाल बिहार चुनाव के लिए ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति के लिए
धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है.
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा है, ‘कुछ ऐसे लोग हैं जो बिहार चुनाव में फायदे के लिए
दादरी में हुई एक व्यक्ति की हत्या का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोग हैं, जो राजनीति के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. ये लोग सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने में विश्वास करते हैं और
चुनाव जीतने के लिए दंगे करा रहे हैं.’ उनकी टिप्पणी उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दादरी में 28 सितंबर को गोमांस खाने की अफवाह पर भीड़ द्वारा मोहम्मद इखलाक की हत्या किए जाने की घटना के मद्देनजर आई है.
उन्होंने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को कमजोर करने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश सफल नहीं होगी. सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल के नेता ने कहा कि हालांकि केंद्र ने दादरी घटना पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, लेकिन असल में धार्मिक भवनाओं को भड़का कौन रहा है?
इनपुट- भाषा