बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जनता बीजेपी द्वारा नरेंद्र मोदी के लिए किए जा रहे धुआंधार प्रचार के झांसे में न आएं. मायावती ने खुद को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए बीएसपी के पक्ष में एकजुट होकर वोटिंग करने की अपील की.
फैजाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने दलितों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके वोट 'बंट नहीं पाएं'. मायावती ने उनसे आग्रह किया कि वह उन्हें पीएम बनाएं और मतदान के दिन बीएसपी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करें.
नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने उन्हें गुजरात दंगों का जिम्मेदार बताया.