राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में वोटरों को लुभाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए मंत्री-सासंद तरह तरह के जुगत अपना रहे हैं. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई और बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए 'भिक्षाम देहि' का पोस्टर पहनकर और हाथ में भिक्षा पात्र लेकर जनता के बीच घूम रहे हैं. पब्लिक को देखकर अपना पात्र आगे करते हैं और कहते हैं वोट देहि. दूसरी तरफ भरतपुर की युवा कांग्रेस सासंद संजना जाटव भी जनता के बीच वोटों की भीख मांग रही हैं.
संजना रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के लिए अपने आंचल फैलाकर लोगों से अपनी झोली वोटों से भरने का गुहार लगा रही हैं. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने भिक्षुक के नए रूप पर कह रहे हैं, 'भिक्षाम् देहि वह भाव है, जिसमें दाता और ग्रहिता, दोनों सनातन भाव को सार्थक करते है! सनातन धर्म की परम्परा में भिक्षा ग्रहण का सर्वाधिक महत्व है, जिसमें भिक्षा देने वाला भिक्षुक को उसका मनोवांछित पदार्थ देता है. भारत राष्ट्र को सतत सुरक्षित बनाने के लिए भिक्षाम् देहि अभियान के अंतर्गत हर घर मत और समर्थन की भिक्षा मांग रहा हूं, जिसे आप जरूर ही प्रदान करेंगे.'
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि मैं दौसा की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने किरोड़ी को इस हाल में ला दिया है. अब जनता उन्हें अकाम देहि कह रही है. हालांकि कांग्रेस की सांसद भी वोट की भीख मांग रही है. संजना जाटव का कहना है कि मैं अलवर की बहू हूं और ससुराल वालों से मांगने का हक है. यहां के वोटर उनका आंचल वोटों से भरकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएंगे. बता दें कि दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर है. जरा से स्विंग वोटों से नतीजे किसी के पक्ष में जा सकते हैं. बीजेपी ने दोनों सीटों पर पूरी फौज उतार रखी है तो कल सचिन पायलट की सभा इन दोनों सीटों पर है.