चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

दयानिधि को विरासत में मिली राजनीति

दयानिधि मारन द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता हैं. ये तमिलनाडु के सेंट्रल चेन्‍नई निर्वाचिन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

दयानिधि मारन द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता हैं. ये तमिलनाडु के सेंट्रल चेन्‍नई निर्वाचिन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं.

दयानिधि मारन पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के पुत्र हैं. सक्रिय राजनीति में इनका आगमन वर्ष 2004 में हुआ. इसी वर्ष लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद ये यूपीए सरकार में केंद्रीय संचार व सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए थे.

इनकी ज्‍यादातर शिक्षा-दीक्षा चेन्‍नई में ही हुई है. इन्‍होंने चेन्‍नई के लोयला कॉलेज से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातक किया है.

Advertisement
Advertisement