नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी बेटी की तरह हैं, इसलिए मैं उनके राजनीतिक हमलों का जवाब नहीं दे रहा. भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए मोदी बोले कि हमारे यहां बेटियों पर हमले नहीं किए जाते. मगर मोदी का ये कहा लोगों तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि जिस दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में यह बात कही गई, उसे एडिट कर दिया गया.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दूरदर्शन ने मोदी का इंटरव्यू रेकॉर्ड करने के दो दिन बाद तक नहीं दिखाया. फिर अचानक से उसे बिना किसी पूर्व सूचना के प्रसारित कर दिया गया. इतना ही नहीं इंटरव्यू के कई हिस्से भी संपादित कर दिए गए. उन्हीं में यह प्रियंका गांधी वाली टिप्पणी भी थी. मोदी ने कहा था सोनिया और राहुल गांधी मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं. इसलिए मैं उनका जिक्र करता हूं. मगर प्रियंका गांधी के साथ ऐसा नहीं है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू दूरदर्शन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है. इस इंटरव्यू के दौरान ही मोदी ने कहा था कि गुजरात दूरदर्शन को बड़ा राजस्व देता है, फिर भी उन्हें इस न्यूज चैनल पर अघोषित रूप से बैन किया जाता रहा.
बिना प्रोमो टीजर के चला दिया इंटरव्यू
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू डीडी न्यूज पर 27 अप्रैल को रात 9.30 बजे प्रसारित किया गया.इसे दूरदर्शन के ‘खास मुलाक़ात’ प्रोग्राम के लिए 26 अप्रैल की सुबह रिकॉर्ड किया गया था. इंटरव्यू को प्रसारित करने से पहले किसी भी तरह का प्रोमो या टीजर नहीं चलाया गया.
मोदी समर्थकों ने ट्विटर के जरिए इस इंटरव्यू के बारे में जानना चाहा कि आखिर क्यों इसमें विलंब हो रहा है या फिर सूचना मंत्रालय के दबाव में यह ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है. इस इंटरव्यू में मोदी ने यह भी कहा था कि उनके बारे में गुजरात दूरदर्शन में कभी खबर नहीं आती और उनका ब्लैक आउट किया गया है. इसलिए उन्हें इस इंटरव्यू के बारे में जानकर हैरानी हुई.
राजनीतिक विवाद से बचना चाहता था डीडी न्यूज
सूत्रों ने अखबार को बताया कि डेढ़ घंटे के इस इंटरव्यू को जबर्दस्त तरीके से संपादित किया गया. दूरदर्शन में सोचा गया कि इससे राजनीतिक विवाद होगा. प्रसार भारती के मुखिया जवाहर सरकार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह इंटरव्यू पहले ही दिखा दिया जाना चाहिए था. जैसे ही यह मेरे संज्ञान में आया, मैंने इसे लेने की हामी भर दी. लेकिन उन्होंने इंटरव्यू के संपादित हिस्सों की कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया.