भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दीवानगों की कमी नहीं है. दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (डीडीयू) का एक छात्र महेंद्र को जाने क्या हुआ वो मोदी से मिलने दिल्ली से गुजरात पैदल निकल पड़ा, दिन रात पैदल चला और आखिर में उनसे मिलकर ही वह माना.
दीवानगी भी ऐसी कि महेंद्र ने मोदी से मिलने के लिए करीब हजार किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला, इसीलिए अब कॉलेज में मोदी के साथ अपनी फोटो दिखाकर वो दोस्तों को बता भी रहा है कि कैसे उसकी मुलाकात अपने हीरो से हुई. महेंद्र ने बताया कि मैं मोदी जी से मिला. मैंने उन्हें बताया कि मैं क्यों आया हूं. उन्होंने पूछा कैसे आए हो, तो मैनें कहा कि पैदल... तो उन्होंने चौंककर कहा पैदल.
12 दिन में मिल गई मंजिल
बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र महेंद्र ने मोदी फॉर पीएम की टी शर्ट पहनकर 10 मार्च को अपने सफर की शुरुआत की और 12 दिन में हजार किलोमीटर का सफर उसने तय कर लिया. गांधीनगर पहुंचने के बाद भी मंजिल आसान नहीं थी, उसने हार नहीं मानी और आखिर में उसे मोदी से मिलने में कामयाबी मिल गई.
स्टेशन में रात काटी फिर हुई मुलाकात
महेंद्र बताते हैं कि जब मैं पहले दिन गया, सचिवालय में मैने बताया कि मुझे मोदी जी से मिलना है, तो मुझसे सवाल पूछा गया कि क्यों मिलना है. फिर मैंने उनको अपना लेटर दिखाया, पता चला मोदी जी दिल्ली में थे. मैं रेलवे स्टेशन पर सो गया, फिर अगले दिन गया और मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे वो मिल गए. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एचसी जैन का कहना है कि भई अब ये उसकी लगन थी और हमें खुशी है कि इसकी मेहनत कामयाब रही.