राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज है और हर प्रत्याशी प्रचार में व्यस्त है. इस बीच चांदनी चौक इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह साहनी की प्रचार गाड़ी से एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. साहनी की प्रचार गाड़ी को रथ की तरह भव्य तरीके से डिजाइन किया गया, लेकिन इसमें युवक की लाश मिलने से अफरा-तफरी का माहौल है.
पुलिस के अनुसार, जिस प्रचार गाड़ी में युवक की लाश मिली है वह अंदर से बंद थी. लोगों ने इस गाड़ी को खुलवाने की कोशिश की. जब गाड़ी का दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो वहां एक युवक की लाश पड़ी थी.
शव की पहचान भी कर ली गई है. वह प्रचार गाड़ी में लगे एलईडी टीवी को चलाता था. उसके सिर पर हल्की चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस को शक है कि गिरने के कारण उसके सिर में यह चोट लगी है, लेकिन मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही केस में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद साहनी ने यह वाहन किराए पर लिया है. साहनी के अनुसार युवक की मौत के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता है.