पंजाब में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं. अपनी रैलियों और रोड शो में नेता लोगों की भीड़ इकट्ठा करने में कोई कमी नही छोड़ना चाहते, इसीलिए फिल्मी सितारों का भी सहारा ले रहे हैं.
संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अकाली-बीजेपी उम्मीदवार सुखदेव सिंह ढींडसा के पक्ष में बॉलीवुड स्टार सनी दओल ने पंजाव के खजाना मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा के साथ मिलकर रोड शो किया. यह रोड शो उस समय शोक के मौके में बदल गया, जब इसमें शामिल होने आए दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
संगरूर सीट से चुनाव लड़ रहे अकाली-बीजेपी उम्मीदवार सुखदेव सिंह ढीडसा के पक्ष में सनी दओल का रोड शो आयोजित किया गया. यह रोड शो लहरा से शुरू होकर पूरी लोकसभा सीट में घूमा. इस रोड शो में जहां सनी दओल के फैन बड़ी संख्या में अपनी-अपनी मोटसाइकिल लेकर शामिल हुए, वही प्रदेश के खजाना मंत्री परमिंदर डीढसा ने भी सनी दओल के साथ अपने पिता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
इस रोड शो के दौरान दो युवक लहरागागा में एक ट्रक की चपेट में आ गए. जहां एक ओर सनी देओल के रोड शो में नौजवानों की खूब भीड़ दिखाई दी, वहीं हादसे के बाद किसी ने भी पीड़ित परिवार को सहानुभूति देने की कोशिश तक नहीं की और रोड शो जारी रहा. इस दौरान सनी देओल के इलावा पंजाबी फिल्मों के कलाकार गगू गिल भी मौजूद थे.