scorecardresearch
 

लखीमपुर-खीरी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यूपी में लखीमपुर-खीरी की अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यूपी में लखीमपुर-खीरी की अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को महात्मा गांधी की हत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था और संगठन को हत्यारा कहा था.

Advertisement

राहुल के इस बयान पर लखीमपुर खीरी में आरएसएस के कार्यकर्ता और पीपुल फॉर लीगल ऐड के प्रांतीय संयोजक एडवोकेट सानू शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है.

न्यायिक मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज कराए गए मुकदमे में याचिकाकर्ता ने कहा है कि महात्मा गांधी हत्याकांड की जांच करने वाली एजेंसियों और कपूर जांच आयोग ने इस हत्याकांड में आरएसएस की कोई प्रत्यक्ष व परोक्ष भूमिका नहीं पाई थी, ऐसे में राहुल गांधी की बयानबाजी मानहानि की श्रेणी में आती है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राहुल गांधी ने हाल में महाराष्‍ट्र के भिवंडी में एक जनसभा में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्‍मा गांधी की हत्‍या की थी.

Advertisement
Advertisement