scorecardresearch
 

SuMo की पत्नी ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेस्सी जार्ज ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह द्वारा अपने खिलाफ फर्जी शैक्षणिक डिग्री के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाए जाने को लेकर मंत्री के विरूद्ध पटना शहर स्थित व्यवहार न्यायालय में सोमवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुशील मोदी की फाइल फोटो
बीजेपी नेता सुशील मोदी की फाइल फोटो

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेस्सी जार्ज ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह द्वारा अपने खिलाफ फर्जी शैक्षणिक डिग्री के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाए जाने को लेकर मंत्री के विरूद्ध पटना शहर स्थित व्यवहार न्यायालय में सोमवार को मानहानि का मुकदमा दायर किया.

Advertisement

जेस्सी जार्ज ने अपने वकील सुबोध कुमार झा के जरिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में रामधनी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि की शिकायत की. इस पर अदालत ने उनसे मंगलवार को अपना पक्ष रखने को कहा है.

जेस्सी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनकी डिग्री को फर्जी बताए जाने के कारण छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की नजरों में उनकी छवि धूमिल हुई है.

उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र माध्यमिक बोर्ड से मैट्रिक करने, सोफिया कालेज से बीएससी और बीएड और मुंबई से एमएड करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की और आठ वर्षों तक सेंट्रल स्कूल में कार्य करने के बाद वे वर्ष 2003 में पटना विश्वविद्यालय में व्याख्यता के पद पर बहाल हुईं. वह पिछले अप्रैल 2011 से पटना महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने पत्नी के ऊपर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए 18 जून को कहा था कि अगर मंत्री सात दिनों के अन्दर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगे, तो उनकी पत्नी मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी.

सुशील ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री की बेटी की अवैध बहाली का पर्दाफाश होने के बाद उनकी स्थिति ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की कहावत जैसी हो गयी है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement