scorecardresearch
 

दिल्ली: चुनाव से पहले शराब की 200 बोतलें और साड़ियां बरामद

दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है लेकिन राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में एक कार से शराब की 200 बोतलें जब्त की गईं तो वहीं विकासपुरी में कई साड़ियां बरामद हुईं.

Advertisement
X

दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में एक कार से शराब की 200 बोतलें जब्त की गईं, तो वहीं विकासपुरी में कई साड़ियां बरामद हुईं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी इलाके में एक इको कार से साड़ियां बरामद की हैं. इन साड़ियों के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. गाड़ी की डैशबोर्ड से आम आदमी पार्टी की टोपी और स्टीकर भी बरामद किए गए हैं. माना जा रहा है कि ये साड़ियां चुनाव से पहले वोटरों में बांटी जानी थी.

पुलिस ने दोनों ही मामलों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन इतना तो तय है कि फिलहाल दिल्ली में राजनीति अपने चरम पर है और राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए अपना पूरा दम लगाती दिख रही हैं.

Advertisement
Advertisement