scorecardresearch
 

दिल्ली: AAP उम्मीदवार सरिता सिंह की कार पर हमला, BJP कार्यकर्ताओं पर शक

दिल्ली का राजनीति दंगल अब बयानबाजी से आगे बढ़कर हिंसक हमलों और झड़प तक पहुंच गया है. सोमवार शाम बीजेपी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के दफ्तर पर हमले के बाद अब राजधानी के रोहतास नगर में चुनाव प्रचार से लौट रहीं AAP उम्मीदवार सरिता सिंह पर हमले की खबर है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार से लौट रही थीं सरिता सिंह
चुनाव प्रचार से लौट रही थीं सरिता सिंह

दिल्ली का राजनीति दंगल अब बयानबाजी से आगे बढ़कर हिंसक हमलों और झड़प तक पहुंच गया है. सोमवार शाम बीजेपी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के दफ्तर पर हमले के बाद अब राजधानी के रोहतास नगर में चुनाव प्रचार से लौट रहीं AAP उम्मीदवार सरिता सिंह पर हमले की खबर है. हमलावरों ने सोमवार देर रात उनके कार के शीशे तोड़ दिए हैं, जबकि सरिता सिंह को कोई चोट नहीं आई है. हमलावर फरार हैं, जबकि मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर शक जताया जा रहा है.

Advertisement

हमले के बारे में जानकारी के सरिता सिंह ने बताया, 'वो लोग पीछे से आए तो उन्होंने कार के शीशे पर पीछे से वार किया. डंडे की चोट से कार का शीशा टूट गया. इसके बाद हमलावरों ने कार का गेट खोलने की कोशि‍श की, लेकिन गेट लॉक होने के कारण नहीं खुला.' सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले कोई कुछ करता हमलावर मौके से फरार हो गए.

'आप' नेता ने शक जताया कि हमलावर बीजेपी के कार्यकर्ता हो सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार शाम बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के कृष्णानगर स्थित दफ्तर पर हमला किया गया. हमलावर बेदी के खिलाफ नारे लगाते हुए आए थे. उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई. खबरों के मुताबिक इस झड़प में 11 लोग घायल हो गए हैं. किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहीं पर बेदी का चुनावी ऑफिस भी है.

Advertisement
Advertisement