आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो हम हर गांव में ग्राम सभा बनाएंगे. बकौल केजरीवाल हमने दिल्ली से भ्रष्टाचार काफी हद तक मिटा दिया था. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना आम आदमी पार्टी का सपना है.
ये हैं खास बातें
- पुलिस में सुधार पर दिया जोर
- हर गांव में ग्राम सभा बनाने का वादा
- ग्राम सभा और मुहल्ला सभा की हर हफ्ते बैठक हो
- हर सरकारी मशीनरी की ग्राम सभा में भूमिका हो
- पूरे देश में आईआईटी स्थापित करेंगे
- कोर्ट की कार्यवाही सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो
- हर काम के लिए समयसीमा तय हो
- ग्राम सभा की अहमियत बढ़ाने की जरूरत
- केस का निपटारा सही समय पर हो
- सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारेंगे