दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी सर्दियों में भी गर्मी का अहसास करा रही है. दिल्ली में बुधवार को हैवीवेट नेताओं के नामांकन का दिन रहा. आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन भरा. किरण बेदी ने भी रोड के बाद कृष्णानगर से अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. इस मौके पर किरण बेदी ने लोगों से कहा कि वे माली भी हैं और मालकिन भी.
दूसरी ओर, नामांकन भरने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार से है. दिल्ली में किरण बेदी बीजेपी की CM उम्मीदवार
मेरी भूमिका चुनाव लड़ाने की: सतीश उपाध्याय
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि किरण बेदी के विरोध में कोई नारेबाजी नहीं हो रही है. बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक चल रहा है. खुद के चुनाव न लड़ने के सवाल पर उपाध्याय ने कहा कि मेरी भूमिका चुनाव लड़ाने की है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि अगर अध्यक्ष ही चुनाव लड़ेगा, तो प्रचार आदि के काम कौन करेगा?
केजरीवाल की संपत्ति 2 लाख घटी
अरविंद केजरीवाल ने पर्चा दाखिल करते वक्त जानकारी दी कि उनकी कुल संपत्ति 1.92 करोड़ है. पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी संपत्ति 2 लाख रुपये घटी है. दूसरी ओर उनके खिलाफ केस की तादाद में इजाफा हुआ है. पिछली बार उनके खिलाफ 7 केस थे. अब उनके खिलाफ 9 मामले हैं.
किरण बेदी का रोड शो विजय चौक से शुरू होकर और पंजाबी जूती, वीरेंद्र नगर होते हुए गीता कॉलोनी के एसडीएम दफ्तर पर जाकर खत्म हुआ, जहां उन्होंने पर्चा दाखिल किया.
बेदी ने मूर्ति पर लगाया भगवा कपड़ा
किरण बेदी ने रास्ते में लाला लाजपत राय की मूर्ति पर भगवा कपड़ा चढ़ाया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया. अरविंद केजरीवाल ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का भगवाकरण नहीं किया जाए.
दिल्ली में 'कफ' और 'कन्फ्यूजन' नहीं चलेगा: नूपुर शर्मा
बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने जामनगर हाउस से अपना नामांकन दाखिल किया. नूपुर शर्मा ने कहा कि दिल्ली में अब 'कफ' और 'कन्फ्यूजन' नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अब तो सिर्फ मिशन मोदी ओर बेदी का ही जोर चलेगा.
फर्स्ट हाफ में ही नामांकन भरने की होड़
हर पार्टी के ज्यादातर बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल करने से पहले ज्योतिषियों से सलाह-मशविरा किया. ज्योतिषियों के मुताबिक, दिन के 12 बजे से लेकर 2 बजे तक राहुकाल है, जो कि शुभ मुहूर्त नहीं है. इसके बावजूद बड़े नेताओं ने इसकी परवाह न करते हुए अपनी मर्जी से नामांकन भरा. पर्चा भरने का वक्त 3 बजे तक ही है. ऐसे में हर उम्मीदवार जल्द से जल्द नामांकन भरने को आतुर नजर आया.
किरण बेदी ने दिल्ली के लिए खास प्लान तैयार किया है. उनका वादा है कि हर विभाग के लिए व्हाइट पेपर लाया जाएगा.
Two inspiring thoughts shared this morning. Once in position shall place in public domain a white paper, status report of each Dept (Contd)
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 21, 2015
Shall also seek to be done a Security Perception Index.To understand what are the real security concerns impacting people in diff districts
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 21, 2015
Approach to all governance shall be diagnostic, curative and holistic. To ensure resources are optimally deployed and used on needs analysis
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 21, 2015
On my way to file my Nomination in Krishna Nagar Constituency. To Serve the City which stole my heart as a 14 yrs old junior tennis player!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 21, 2015
नामांकन के आखिरी दिन AAP संयोजक केजरीवाल अपना पर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट से दाखिल किया. केजरीवाल मंगलवार को ही नामांकन दाखिल करने वाले थे, लेकिन वो तय वक्त तक जामनगर हाउस नहीं पहुंच पाए. केजरीवाल ने रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें भारी भीड़ जुटी थी.
अजय माकन ने रोड शो के बाद भरा पर्चा
कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति से अध्यक्ष अजय माकन ने भी बुधवार को ही नामांकन दाखिल किया. माकन दिल्ली के सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट 21 जनवरी है. 24 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है. वोटिंग 7 फरवरी को होगी.