scorecardresearch
 

वो 4 सीटें जहां कांग्रेस रही नंबर दो...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हवा ऐसी चली कि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पायी. यही नहीं 70 में से 61 सीटों पर तो कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई और कुल 66 उम्मीदवार तीसरे या इससे भी पीछे रहे. सिर्फ चार सीटें ही ऐसी थीं जिनपर कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
X
अजय माकन (फाइल फोटो)
अजय माकन (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हवा ऐसी चली कि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पायी. यही नहीं 70 में से 61 सीटों पर तो कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई और कुल 66 उम्मीदवार तीसरे या इससे भी पीछे रहे. सिर्फ चार सीटें ही ऐसी थीं जिनपर कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे. ये हैं वो चार सीटें.

Advertisement

1. बादली से देंवदर यादव 35376 वोट से हारे AAP के अजेय यादव से.

2. मंगोलपुरी से शीला सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजकुमार चौहान दूसरे नंबर पर रहे. वह AAP की राखी बिडलान से 22699 वोट से हारे.

3. मटिया महल से शोएब इकबाल रनर अप रहे.. जेडीयू, लोकजनशक्ति पार्टी वगैरह में तफरीह के बाद इकबाल चुनाव से पहले कांग्रेस में आए थे. वह AAP के आसिम अहमद खान से 26096 वोट से हारे.

4. मुस्तफाबाद से हसन अहमद भी दूसरे नंबर पर रहे. जीत की हैट्रिक बनाने के बाद इस बार हसन को मुंह की खानी पड़ी. उन्हें बीजेपी के जगदीश प्रधान ने 6031 वोट से हराया.

Advertisement
Advertisement