दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ों ने एक तस्वीर बना दी है. हालांकि यह तस्वीर स्पष्ट होगी मंगलवार को, जब वोटों की गिनती पूरी होगी. सुबह 8 बजे से ही 70 सीटों के लिए गिनती शुरू हो जाएगी. और जैसे जैसे गिनती आगे बढ़ेगी दिल्ली में भावी सरकार की तस्वीर साफ होती जाएगी.
दूसरी ओर एग्जिट पोल सही साबित हुए तो अरविंद केजरीवाल के सिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का ताज दोबारा सज सकता है. ज्यादातर एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी बहुमत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को कम से कम 38 और ज्यादा से ज्यादा 46 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 19 से 27 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को तीन से पांच सीटें मिलने के आसार हैं.
अगर वोट फीसदी की बात करें तो AAP के वोट 2013 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 12.5 फीसदी बढ़ गए हैं. केजरीवाल की पार्टी को 42 फीसदी वोटों का अनुमान है. बीजेपी के वोट भी दो फीसदी बढ़े हैं, लेकिन चूंकि कांग्रेस को करीब 10 फीसदी वोटों का नुकसान हो रहा है, इसलिए सीटों के स्तर पर इसका फायदा AAP को मिलता दिखाई दे रहा है.
इसके अलावा भी लगभग सभी एग्जिट पोल AAP को पूर्ण बहुमत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. टुडेज-चाणक्य का एग्जिट पोल AAP को 48 (+-6) और बीजेपी को 22 (+-6) सीटें दे रहा है. इंडिया टीवी-सी-वोटर के मुताबिक, AAP 35 से 43 सीटें जीत सकती है. डेटामिनेरिया एकमात्र ऐसी एजेंसी है जो BJP को AAP से ज्यादा सीटें दे रही है.